अब तक के कुछ बढ़िया वेब सीरीज
अब तक के कुछ बढ़िया वेब सीरीज छोटे पर्दे और बड़े पर्दे के अलावा अब एक और माध्यम भी है जो दर्शकों के मनोरंजन का साधन बन गया है. यह माध्यम न सिर्फ पोर्टेबल है बल्कि यह इस बात की तसल्ली भी करता है कि दर्शक को उसके पसंद का कंटेंट वाजिब दाम में मिल जाए. इस माध्यम को हम डिजिटल या मोबाइल एंटरटेनमेंट कह सकते हैं. फिल्मों और धारावाहिकों के अलावा अब वेब सीरीज का जादू तेजी से भारतीय दिलों पर छा रहा है.
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, हॉटस्टार, वूट और सोनी लिव जैसी तमाम मोबाइल स्ट्रीमिंग सेवाएं हैं जिन्होंने लोगों के लिए मनोरंजन को पोर्टेबल बना दिया है. डिजिटल दुनिया के इन दिग्गजों ने दर्शकों के लिए सैक्रेड गेम्स, ब्रीद, इनसाइड एज और मिर्जापुर जैसी तमाम बेहतरीन वेब सीरीज पेश की हैं.
तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ शानदार वेब सीरीज के बारे में जिन्होंने साल दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया.
1. सैक्रेड गेम्स sacred games
यह सीरीज देखते ही देखते दर्शकों के दिलों पर छा गई. 8 एपिसोड्स वाला यह शो दर्शकों को इतना पसंद आया कि अब वे इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित इस वेब सीरीज के “सब मर जाएंगे, सिर्फ त्रिवेदी बचेगा जैसे डायलॉग” दर्शकों की जुबां पर चढ़ गए. आज भी इस सीरीज के संवाद लोगों को पसंद आ रहे हैं.
#2. मिर्जापुर mirzapur
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज के इंटरनेट पर लोकप्रिय हो जाने के दौरान अमेजन प्राइम ने कॉमिक्सतान जैसे रिएलिटी वेब शो लॉन्च किए लेकिन नेटफ्लिक्स अभी भी आगे था. इस अंतर को खत्म करने की दौड़ में साल के अंत में अमेजन प्राइम ने ओरिजिनल सीरीज ‘मिर्जापुर’ लॉन्च की.
पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा, राजेश तैलंग और श्रिया पिलगांवकर जैसी बड़ी स्टार कास्ट वाली यह वेब सीरीज क्राइम-सेक्स और लव स्टोरी का जांचा परखा कॉम्बिनेशन थी. इसमें बेहिसाब खून खराबा और कई बार गैर जरूरी सेक्स सीन्स दिखाए गए लेकिन अंततः यह सीरीज दर्शकों को पसंद आई. इसकी चर्चा हुई.
#3. रंगबाज rangbaaaz
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में साल 1990 में खौफ बनकर उभरे 25 वर्षीय गैंग्सटर शिव प्रकाश शुक्ला की कहानी सुनाती यह वेब सीरीज जी5 की तरफ से लॉन्च की गई है. जी5 की तरफ से आई यह साल 2018 की आखिरी वेब सीरीज है. इस गैंग्सटर ने कैसे राज्य सरकार के दिलों में दहशत पैदा कर दी थी और फिर कैसे उसके पीछे स्पेशल टास्क फोर्स लगाई गई जिसने मोबाइल लोकेशन की मदद से उसका एनकाउंटर किया यही सीरीज की कहानी है. कास्ट की बात करें तो इसमें सौरभ गोयल, साकिब सलीम, तिग्मांशु धूलिया, रवि किशन, रणवीर शौरी, अहाना और गौरव मिश्रा अहम रोल में थे.
#4. असुर asur
चौथी पायदान पर है ओनी सेन के निर्देशन में बनी असुर। इस वेब सीरीज को पौराणिक मान्यताओं को ध्यान रखकर आज के समय से जोड़ा गया है। यह कहानी फॉरेंसिक एक्सपर्ट से अध्यापक बने एक ऐसे इंसान की है, जिसे अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए फिर से सीबीआई की मदद को अपने मूल में लौटना पड़ता है। उसका काम एक सीरियल किलर को पकड़ना है, जो उसके साथ चूहे और बिल्ली का खेल खेलता है। वूट सेलेक्ट पर देखी जा सकने वाली इस वेब सीरीज में अरशद वारसी, ऋद्धि डोगरा और बरुन सोबती मुख्य भूमिकाओं में हैं।
#5.द फैमिली मैन the family man
किसी भी विदेशी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज को टक्कर दे सकती है द फैमिली मैन। अमर उजाला की टॉप 5 हिंदी वेब सीरीज लिस्ट में ये तीसरे नंबर पर है। यह वेब सीरीज एक मध्यमवर्गीय परिवार के इंसान के बारे में हैं, जो रहस्यमयी तरीके से एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाता है। वह आतंकरोधी दस्ते का सदस्य है। उसका काम अपने राष्ट्र को आतंक से सुरक्षित रखना है। वह राष्ट्र को सुरक्षित रखने के साथ, अपने परिवार को भी उसी तरह से जोखिमों से बचाता है। राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की बनाई इस सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। मनोज बाजपेयी, प्रियमणि, शारिब हाशमी और श्रीकांत तिवारी आदि सीरीज की मुख्य भूमिकाओं में हैं।
#6. बार्ड ऑफ ब्लड bard of blood
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ एक किताब पर आधारित वेब सीरीज है, जिसमें जासूसी की मनोरंजक कहानी है। एक जासूस, जो भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए काम करता है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें लीड एक्टर और कोई नहीं, बल्कि इमरान हाशमी हैं। इमरान ने ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखा है। इसके अलावा ये नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल सीरिज है।
#7. क्रिमिनल जस्टिस criminal justice
क्रिमिनल जस्टिस’ वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी और जैकी श्रॉफ जैसे उम्दा कलाकार हैं। हॉट स्टार पर दिखाए गए इस ऑरिजनल कंटेंट को श्रीधर राघवन ने लिखा है, जबकि तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशन किया है। ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी एक ऐसे लड़के से शुरू होती है, जो कैब ड्राइवर है और एक मर्डर के केस में फंस जाता है। इसमें क्राइम की जांच, साजिश और जेल के आतंकी हालात को अच्छी तरह से पेश किया गया है।
#8. कोटा फैक्ट्री kota factory
‘परमानेंट रूममेट्स’, ‘ट्रिपलिंग’ और ‘मेरी फैमिली’ के बाद TVF ‘कोटा फैक्ट्री’ लेकर आया। जमीन से जुड़ी कहानी को ब्लैक एंड व्हाइट में पेश करना इस सीरीज की खासियत है। इसमें जितेंद्र कुमार, अहसास चन्ना और आलम खान ने अहम भूमिका निभाई है। ये हर उस छात्र की कहानी है, जो कई सपने लेकर कोटा जाता है, लेकिन वहां उसे अलग सच्चाई देखने को मिलती है।
#9 दिल्ली क्राइम delhi crime
‘दिल्ली क्राइम’ वेब सीरीज काफी सुर्खियों में रही। इसमें साल 2012 में गैंगरेप और दिल्ली पुलिस द्वारा इस केस की जांच को दिखाया गया है। इसका निर्देशन रिची मेहता ने किया है, जिसमें शेफाली शाह, आदिल हुसैन, डेंजिल स्मिथ, राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
दोस्तों अगर ये पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर करे.