केशकाल के पास है यह सुन्दर जलप्रपात होनहेड honhed waterfall keshkal | bastar |cg
होनहेड जलप्रपात केशकाल शहर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित और गोबरहीन मंदिर गढधनोरा के रास्ते पर ग्राम होनहेड़ से 1 km की दूरी पर है।
honhed waterfall |
चारों तरफ से पहाड़ो से घिरा हुआ तथा ढलानों से गिरता यह जलप्रपात बारिश के दिनों में यहां पहुंचने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है । केशकाल में कुएमारी जलप्रपात के बाद होनहेड़ जलप्रपात को सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है ।