डोंगरी पार्क पर्यावरण वाटिका कोंडागांव डोंगरीगुड़ा


डोंगरी पार्क पर्यावरण वाटिका कोंडागांव parayavaran vatica kondagaon chhattisgarh

छत्तीसगढ़ कोंडागांव के नजदीक यह पार्क डोंगरीगुड़ा गांव में स्थित है इसलिए इस पार्क को डोंगरी पार्क भी कहते है जिस पहाड़ पर यह पार्क है उसे डोंगरी पहाड़ कहा जाता है। यदि आप शहर से दूर शांत जगह जाना चाहते है तो पर्यावरण वाटिका (डोंगरी पार्क) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है फॅमिली के साथ पिकनिक करने के लिए भी जगह अच्छी है। पार्क के अंदर औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए गए है। बच्चो के लिए बाल उद्यान बना हुआ है जिसमे झूले लगे हुए है तथा प्लेग्राउंड है। पार्क में छोटा सा चिडयाघर भी है जहा आपको खरगोश व शुतुरमुर्ग देखने को मिल जायेगा। पार्क के ऊपर में एक टावर बना हुआ है जहा से आप कोंडागांव शहर का सुन्दर नजारा देख सकते है।

डोंगरी पार्क पर्यावरण वाटिका कोंडागांव parayavaran vatica kondagaon
डोंगरी पार्क पर्यावरण वाटिका कोंडागांव parayavaran vatica kondagaon
chhattisgarh

1 thought on “डोंगरी पार्क पर्यावरण वाटिका कोंडागांव डोंगरीगुड़ा”

Leave a Comment