तीरथ शिव मंदिर उमरगांव कोंडागांव | shiv mandir umargaon kondagaon

तीरथ शिव मंदिर उमरगांव कोंडागांव

उमरगांव स्थित शिव मंदिर कोंडागांव से 20 km दूर उमरगांव से कुलझर रोड पर स्थित है। ग्रामीण इस मंदिर को तिरिथ शिव मंदिर के नाम से जानते है। मंदिर के अंदर एक बड़ा शिवलिंग स्थापित है। महाशिवरात्रि के दिन इस मंदिर में मेला का आयोजन किया जाता है तथा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। नदी के किनारे बसा यह मंदिर अत्यंत शांत एवं जंगलों से घिरा हुआ है। मंदिर के पीछे एक नदी बहती है इस नदी के किनारे चार शिवलिंग रखा गया है। बरसात के समय ये जगह एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है पर गर्मी के दिनों में यह नदी सुख जाती है।

तीरथ शिव मंदिर उमरगांव कोंडागांव | shiv mandir umargaon kondagaon
शिवलिंग
तीरथ शिव मंदिर उमरगांव कोंडागांव | shiv mandir umargaon kondagaon
नदी किनारे स्थापित शिवलिंग

Leave a Comment