तीरथ शिव मंदिर उमरगांव कोंडागांव
उमरगांव स्थित शिव मंदिर कोंडागांव से 20 km दूर उमरगांव से कुलझर रोड पर स्थित है। ग्रामीण इस मंदिर को तिरिथ शिव मंदिर के नाम से जानते है। मंदिर के अंदर एक बड़ा शिवलिंग स्थापित है। महाशिवरात्रि के दिन इस मंदिर में मेला का आयोजन किया जाता है तथा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। नदी के किनारे बसा यह मंदिर अत्यंत शांत एवं जंगलों से घिरा हुआ है। मंदिर के पीछे एक नदी बहती है इस नदी के किनारे चार शिवलिंग रखा गया है। बरसात के समय ये जगह एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है पर गर्मी के दिनों में यह नदी सुख जाती है।
 |
शिवलिंग |
 |
नदी किनारे स्थापित शिवलिंग |