CGVYAPAM Profile Aadhar Update Online : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्यापम ने प्रोफाइल के साथ आधार नंबर लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है। cgvyapam profile aadhaar update online
व्यापम द्वारा जारी सुचना :-
एक बार आधार नंबर लिंक हो जाने के पश्चात प्रोफाइल में संशोधन करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को व्यापम आने अथवा फीस भुगतान करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे स्वयं ही ऑनलाइन प्रोफाइल में संशोधन कर सकेंगे ।
आधार लिंक करने से प्रोफाइल के साथ जुडे सभी आवेदन पत्र उस आधार नंबर के साथ जुड़ जायेंगे
इसलिए परीक्षार्थियों को काउसिंलिंग में भी सुविधा होगी।
यदि किसी अभ्यर्थी ने गलती से एक से अधिक प्रोफाइल बना ली है, तो आधार लिंक करने से वे सभी प्रोफाइल आपस में मर्ज हो जायेंगे
और परीक्षार्थी एक ही लॉगिन से व्यापम की परीक्षाओं से संबंधित वह समी आवेदन भर सकेंगे ।
भविष्य में व्यापम की बेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने, ऑनलाइन आवेदन करने तथा ऑनलाइन कांउसिंलिंग में भाग लेने के लिए आधार लिंक करना अनिवार्य है।
CGVYAPAM Profile Aadhar Update कैसे अपडेट करें ? :-
STEP 1 –
सबसे पहले CGVYAPAM की साइट पर जाएँ और और अपने id और password के के साथ लॉगिन करें।
STEP 2 –
उसके बाद आपके प्रोफाइल पर LINK YOUR AADHAR का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक करें।
STEP 3-
नेक्स्ट ऑप्शन में आपको link aadhar form मिलेगा जिसमे आपको दो ऑप्शन दिया जा रहा है
1 पहला ऑप्शन ये है की आप नजदीकी चॉइस सेंटर से बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट ) के द्वारा आधार लिंक कराये
2 दूसरा और आसान तरीका है अपने आधार में लिंक मोबाइल नम्बर पर otp प्राप्त कर वेरीफाई करें।
STEP 4 –
ऊपर दिए गए सभी STEP सफलतापूर्वक करने पर आधार लिंक हो जायेगा तथा आपके प्रोफाइल पर ग्रीन टिक के साथ
AADHAR VERIFIED PROFILE लिखा आएगा।
1 thought on “CGVYAPAM Profile Aadhar Update Online”