छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना | berojgari bhatta apply free

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना-छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए योग्यता / ( CG Berojgari Bhatta Eligibility ) –छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों को भत्ता देने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत अभ्यर्थी को कम से कम 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और रोजगार कार्यालय में गत 2 वर्ष का पंजीयन होना आवश्यक है । आय प्रमाण पत्र जरुरी है।

इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि व्यक्ति विशेष को एक वर्ष की उक्त अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी। आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता की शर्तें :-

  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी
  • 01 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो
  • 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन
  • वार्षिक आय रूपये 2,50,000/- से अधिक न हो

बेरोजगारी भत्ता योजना अपात्रता की शर्तें :-

  • एक परिवार से एक ही सदस्य
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार
  • शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्य (चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी के कर्मचारियों को छोड़कर)
  • 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी के परिवार
  • आयकर दाता परिवार
  • इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट आदि पेशेवर के परिवार

दस्तावेज अपलोड :-

  • रोजगार पंजीयन कार्ड
  • 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • बैंक खाता जानकारी डी.बी.टी. के लिये

आवेदन की प्रक्रिया :-

  • छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक आवेदकों को छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए रोजगार विभाग द्वारा तैयार किये गये पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन करना होगा | केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे । ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • बेरोजगारी भत्ता हेतु पोर्टल में आवेदन करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम अपना मोबाईल नम्बर प्रविष्ट करना होगा तथा मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओ.टी.पी. की प्रविष्टि सत्यापन के लिये करना होगा। ओ.टी.पी. सत्यापन उपरान्त आवेदक को पोर्टल में लॉग-इन हेतु पासवर्ड बनाना होगा | पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड के आधार पर बेरोजगारी भत्ता पोर्टल में आवेदन के लिये लॉग-इन करना होगा।
  • छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के ऑनलाईन आवेदन में आवेदक को अपनी सभी जानकारी यथा नाम, पिता/ पति का नाम, आधार नंबर, जीवित रोजगार पंजीयन नंबर आदि प्रविष्ट करना होगा तथा छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म तिथि के लिये 10वीं की अंक सूची, पात्रता हेतु 12वीं की अंक सूची, पासपोर्ट साईज का नवीनतम कलर फोटो, आधार कार्ड (उन्हीं आवेदकों को आधार कार्ड अपलोड करना होगा जिनका आधार नंबर उनके राशन कार्ड में उल्‍लेखित आधार नंबर से पोर्टल के माध्यम से सत्यापित नहीं हुआ है) तथा जीवित रोजगार पंजीयन पहचान पत्र को पी.डी.एफ. फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
  • आवेदक को ऑनलाईन आवेदन में निवास के पता के रूप में उसी जनपद पंचायत या नगरीय निकाय के क्षेत्र का पता देना होगा जहॉ से उसका छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ है, ताकि उसे प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिये उसी जनपद पंचायत या नगरीय निकाय के क्षेत्र में बुलाया जा सके | विवाहित महिलाओं को, अपने पति के निवास प्रमाण पत्र से संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय क्षेत्र के निवास का पता प्रविष्ट करना होगा।
  • पोर्टल में छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त, आवेदक आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालेगा तथा उस पर हस्ताक्षर करेगा। इस प्रिंट आउट के साथ अन्य सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ उसे सत्यापन तिथि को निर्धारित स्थान एवं समय पर आना अनिवार्य होगा। सत्यापन तिथि, स्थान एवं समय की सूचना आवेदक को पोर्टल के उसके डैशबोर्ड से प्राप्त होगा। इस डैशबोर्ड से उसे अपने पात्रता,अपात्रता, अपील पर लिए गये निर्णय, छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के रूप में भुगतान की गई राशि, कौशल प्रशिक्षण के ऑफर आदि की जानकारी प्राप्त होगी।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना FAQ:-

(1) छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना किस तिथि से लागू किया जा रहा है?
उत्तर :- छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना 01 अप्रैल 2023 से लागू किया गया है।

छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी डिटेल्स-Chhattisgarh latest jobs

(2) क्या बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है
उत्तर :- नहीं ,केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

(3) क्या बेरोजगारी भत्ता के लिए सरपंच या पार्षद द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र मान्य होगा ?
उत्तर :- नहीं ,सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी किसी भी जिले का स्थानीय निवास ही मान्य होगा।

(4) बेरोजगारी भत्ता आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
उत्तर :- नहीं ,कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है।

(5) बेरोजगारी भत्ता कितना मिलेगा ?
उत्तर :- 2500 रुपये मासिक

1 thought on “छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना | berojgari bhatta apply free”

Leave a Comment