गंगा मईया मंदिर झलमला बालोद

श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक, गंगा मईया मंदिर बालोद में स्थित है। यह मंदिर अब छत्तीसगढ़ राज्य में एक तीर्थ स्थल बन गया है। अखंड ज्योति कलश, हवन,नवरात्री पर्व ,मेला का आयोजन आदि अब गंगा मैया मंदिर की परंपरा बन गई है। नवरात्री पर्व के समय यहां भक्तों का ताँता लगा रहता है तथा मेला का आयोजन किया जाता है।

गंगा मैया मंदिर :-

गंगा मैया मंदिर छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बालोद से चार किलोमीटर की दूरी पर झलमला गाँव में स्थित है।। मूल रूप से, गंगा मैया मंदिर का निर्माण एक स्थानीय मछुआरे द्वारा एक छोटी सी झोपड़ी के रूप में किया गया था। कई भक्तों ने अच्छी मात्रा में धनराशि दान की जिससे इसे एक उचित मंदिर परिसर में बनाने में मदद मिली।

कैसे पहुंचे :-

चूंकि झलमला गांव बालोद-दुर्ग मार्ग पर स्थित है, इसलिए छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले से बस की मदद से गंगा मैया मंदिर तक पहुंचना बहुत आसान व सुविधाजनक है।

Leave a Comment