शिव मंदिर कोपाबेड़ा कोंडागांव

महाकालेश्वर शिव मंदिर कोपाबेड़ा शिवानंद आश्रम कोंडागांव |shiv mandir kopabeda,kondagaon

शिव मंदिर कोपाबेड़ा कोंडागांव से 3-4  km की दुरी पर स्थित है कोपाबेड़ा महाकालेश्वर शिव मंदिर
और आश्रम जो की बहुत पुराना है। चारों तरफ से खेतों से घिरा हुआ यह मंदिर अत्यंत
शांत जगह पर है। इस मंदिर में प्राचीन शिवलिंग स्थापित है साथ में ही
भगवान विष्णु तथा गणेश जी और हनुमान जी व बुद्धा का मूर्ति रखा गया है।
महाशिवरात्रि तथा नवरात्री पर्व के समय यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

महाकालेश्वर शिव मंदिर कोपबेड़ा शिवानंद आश्रम कोंडागांव
 महाकालेश्वर शिव मंदिर कोपबेड़ा शिवानंद आश्रम कोंडागांव

कोंडागांव के आस पास देखने के लिए ये एक अच्छी जगह है। इस मंदिर के आस
पास घूमने के लिए मात्र 2 किमी की दुरी पर ही नारियल पार्क व नारंगी नदी है।

2 thoughts on “शिव मंदिर कोपाबेड़ा कोंडागांव”

Leave a Comment