त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर छत्तीसगढ़ के कांकेर से 11 km दूर तथा नेशनल हाईवे 30 से मात्र 1 km दुरी पर नथिया नवागांव का मंदिर बहुत सुन्दर है। पहली बार जाने से ही यह मंदिर आपका मन मोह लेगा। मंदिर देखने में जितना सुन्दर है उतना ही ध्यान
मंदिर परिसर के रख रखाव व साफ़ सफाई पर दिया गया है। मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा
इतने बड़े मंदिर परिसर को अच्छी तरह से मेन्टेन किया गया है।
नवरात्री के समय यहाँ श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है मंदिर में ज्योत
प्रज्ज्वलित किया जाता है। त्रिपुर सुंदरी माता मंन्दिर का छत्तीसगढ़ के
धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने की अपार संभावना है। त्रिपुर
सुंदरी माता मंन्दिर में राम सीता, राधा कृष्णा ,विष्णु लक्ष्मी ,काली माता
,दुर्गा माता तथा शीतला माता की मूर्ति स्थापित है। मंदिर परिसर में गार्डन
बनाया गया है जो बहुत सुन्दर है। नथिया नवागांव के इस मंदिर के
रखरखाव पर विशेष ध्यान गया है।
मंदिर खुलने का समय -सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे तक
दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे
तक
नवरात्र पर्व के समय रात्रिकालीन दर्शन के लिए नथिया नवागांव
का त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर खुला रहता है।
google map link –click here