छत्तीसगढ़ के शासकीय भवनों के नाम

छत्तीसगढ़ के शासकीय भवनों के नाम – छत्तीसगढ़ सरकार की शासकीय भवनों और कार्यालयों का नामकरण राज्य की प्रसिद्ध धरोहरों के नाम पर रखा गया है ,जिनका नाम नीचे दिया गया है तथा छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी दी गई है।

यह जानकारी राज्य सरकार की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ ( CGVYAPAM , CGPSC ) में पूछा जाता रहा है यह पोस्ट आपकी तैयारी के लिए मदद करेगी। 

छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी :-

स्थापना 1 नवंबर 2000 (मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000)
विधानसभा सीट91
राजधानी रायपुर
जिले 33
क्षेत्र 1,35,194 वर्ग कि. मी.
राज्य पशुवन भैंसा (जंगली भैंस)
राज्य पक्षी पहाड़ी मैना (हिल मैना)
राज्य वृक्ष साल या सराय
लोकसभा सीट11 
राज्यसभा सीट
भौगोलिक विस्तार 17′-46‘अक्षांश से 24‘-5‘ उत्तरी अक्षांश तथा
80′-15′ पूर्वी देशांतर से 84′-24′ पूर्वी देशांतर
साक्षरता दर71.04%
भाषाछत्तीसगढ़ी (स्वीकृति 28 नवंबर 2007 ) 
राज्य गीत अरपा पैरी के धार 
राजकीय प्रतीक वाक्यविश्वसनीय छत्तीसगढ़  
राज्य निर्माण9 वीं पंचवर्षीय योजना 
राज्य क्रम26 वा 
छत्तीसगढ़ एक नजर में 

छत्तीसगढ़ के सार्वजनिक व शासकीय भवनों का नवीन नाम :-

  • मुख्यमंत्री आवास – करुणा।
  • विधान सभा भवन  -संवेदना।
  • विधायक विश्रामगृह – संगवारी।
  • खनिज भवन – सोनाखान भवन।
  • चिकित्सालय भवन – संजीवनी।
  • लोक निर्माण विभाग – निर्माण भवन। 
  • वीआईपी गेस्ट हाउस – पहुना।
  • संचालनालय – इंद्रावती भवन। 
  • सचिवालय एवं मंत्रालय  -महानदी।
  • मंत्रालय भवन मंत्रालय का द्वितीय द्वार – नंदीराज।
  • निगम का प्रवेश द्वार – रेणुका द्वार।
  • अरण्य भवन – वन विभाग रायपुर। 
  • जल संसाधन प्रमुख अभियंता भवन – सिहावा। 
  • जिला पंचायत रायपुर – मितान। 
  • छत्तीसगढ़ शासन विमान – मयूरध्वज।
  • छत्तीसगढ़ शासन हेलिकॉप्टर – मैना।
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का नाम – मिनीमाता।
  • PHE के मुख्य अभियंता कार्यालय – रामगिरी।
  • छत्तीसगढ़ संस्कृति कला पुरातत्वों का संरक्षण एवं संवर्धन-पुरखौती मुक्तांगन।
  • PWD कार्यालय – सिरपुर भवन। 

1 thought on “छत्तीसगढ़ के शासकीय भवनों के नाम”

Leave a Comment