महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़

योजना के बारे में

प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

आवश्यक दस्तावेज़ :-

1 आधार कार्ड

UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी

2 मोबाइल नंबर

बैंक खाते मे दर्ज मोबाइल नंबर

आवेदन पूर्व तैयारियां :-

1 व्यक्तिगत बैंक खाता :-

महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है | संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा |

2 बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय

महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |

योजना के उद्देश्य :-

1 महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना

2 महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना

3 परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना

Important Links :-

छ.ग. शासन द्वारा जारी आदेश

आवेदन की स्थिति

आवेदन पत्र

Official Website

आवश्यक दस्तावेज :-

01 स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज़ फोटो।
02 स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज। (निवास
प्रमाण-पत्र / राशन कार्ड / मतदाता पहचान-पत्र)।

03 स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड।
04 स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड। (यदि हो तो):
05 विवाह का प्रमाण-पत्र /ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायो
द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र।

06 विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
07 परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी/वार्ड / ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

08 जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 40 वी या 42 वी की अंकसूची /

स्थानांतरण प्रमाण पत्र/पैन कार्ड / मतदाता परिचय-पत्र /
ड्राइविंग लाइसेंस। (कोई एक)

09 पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक

की छायाप्रति।

10 स्व-घोषणा पत्र /शपथ-पत्र| (आवेदन के साथ संलग्न)

आवेदको के द्वारा आवेदन के साथ प्रस्तुत किए गए उपरोक्त
दस्तावेजो के सत्यापन की आवश्यकता होने पर आवेदक को स्वयं
उल्लेखित स्थलो पर उपस्थित होना होगा।

Leave a Comment