राशन कार्ड ekyc ऑनलाइन -छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार सभी राशन कार्ड हितग्राहियों को e kyc कराना होगा, जिससे उन्हें आगे भी राशन बिना कोई परेशानी के मिलता रहे। वैसे तो यह कार्य मई माह से शुरू हो गया है।
E-KYC सफलता पूर्वक हो जाने पर राशन कार्ड में नामित घर के सदस्य अपने फिंगरप्रिंट से कहीं पर भी राशन ले सकेंगे।
CG Ration card E-kyc online
पीडीएस सिस्टम में आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है .अभी राशन दुकानों में केवल सदस्य का फोटो खींचकर राशन दिया जाता था , अब इसे अपडेट करते हुए राशन लेने के लिए फिंगरप्रिंट को अनिवार्य कर दिया गया है।
इस तरह अब हितग्राही या परिवार के सदस्य का नाम जिस राशन कार्ड में जुड़ा है , फिंगरप्रिंट लगाकर राशन ले सकता है।
राशन कार्ड ekyc ऑनलाइन e kyc कहाँ होगा –
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड e kyc का काम मई माह से शुरू हो गया है e kyc के लिए राशन कार्ड हितग्राही और राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों को संबंधित राशन दुकान जहां से वे राशन प्राप्त करते हैं ,
वहां पर जाकर बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से राशन कार्ड ekyc ऑनलाइन कराना होगा। अगर कोई सदस्य घर से बाहर है तो वह राज्य/जिले के अंदर निकटतम अन्य राशन दुकान में भी जाकर e kyc करा सकते हैं |
विभाग | खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग |
AePDS site | epos |
राशनकार्ड की जानकारी | राशनकार्ड/आधार/नाम |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://khadya.cg.nic.in/ |
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग :-
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्राथमिक उत्तरदायित्व राज्य में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का का उपार्जन कर किसानों को समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के साथ-साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है |
आवश्यक वस्तुओं की मूल्य निगरानी के साथ-साथ प्रदेश के नागरिकों के उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्द्धन का दायित्व भी विभाग का है |
Questions :-
- What is EKYC in ration card ?
- How can I check my Aadhaar seeding in Mera ration?
- How to link ration card with Aadhaar card online?
राज्य से बाहर व्यक्ति अपने राशन कार्ड के लिये इ केवायसी कैसे कर सकते हैं ?