छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल (पंजीकरण)

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएँ 2020

छत्तीसगढ़ सरकार योजना सूची 2020 | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई गई योजनयों की सूची
तो प्यारे दोस्तों छत्तीसगढ़ सरकार समय-समय पर तरह-तरह की सरकारी योजनाओं की घोषणा करती रहती है यहां पर हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार संबंधित हर योजना की जानकारी हिंदी में देते रहेंगे हर व्यक्ति के लिए वर्ग के लिए सरकार ने किसी न किसी तरह की योजना चला रखी है |

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल (पंजीकरण)

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं |छत्तीसगढ़ सरकार स्कीम लिस्ट
अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और सरकारी योजनाओं में रुचि रखते हैं तो यहां पर आपको सारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी विस्तार से मिल जाएगी आपको बस अपने पसंद की योजना पिक क्लिक करना है और आप सारी जानकारी आसानी से ले सकेंगे.

देश में लॉकडाउन के चलते हर चीज बंद हैं, ऐसे में पढ़ाई करने वाले छात्रों का समय बहुत ज्यादा खराब हो रहा है, इसलिए छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एक नया वेब पोर्टल की शुरूआत की है, जिसका नाम है पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल (Chattisgarh Padhai Tuhar Dwar Portal)। इसकी मदद से बच्चे घर बैठे ही अपनी पढ़ाई शुरू कर पाएंगे।

इस पढ़ई तुंहर पोर्टल के जरिए छात्रों को ई-क्लास के जरिए पढ़ाया जाएगा इसमें वीडियो लेसन,पढ़ाई से सबंधित खेल और होमवर्क जैसी सुविधाएं भी मौजूद होंगी, पोर्टल की वजह से बेवजह वक्त जाया करने वाले छात्रों के समय़ का इस्तेमाल बिलकुल सही ढंग से हो पाएगा। चलिए जानते हैं Padhai Tunhar Dwar Portal में और क्या है खास
CG Padhai Tuhar Dwar Online Study Portal |छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर – अब घर बैठ के पढ़ें
केंद्र सरकार द्वारा 21 दिन का पूरे देश में लॉकाडाउन किया गया था, जो आगे भी बढ़ाया जा सकता है, इस लॉकडाउन में सभी शैक्षणिक संस्थाओं को भी बंद कर दिया गया था। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है, इन छात्रों की पढ़ाई में कोरना के चलते अब और नुकसान न हो इसलिए ही इस पोर्टल की शुरूआत की गई है।
Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal का इस्तेमाल करने के लिए इस पर खुद का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रिजस्ट्रेशन करने के बाद ई-क्लास से लेकर, अकैडमिक खेलों तक सारी सुविधाओं का लाभ उठा पाना संभव होगा।पोर्टल के जरिए स्कूली छात्र अपने सिलेबस को बड़ी आसनी से कवर कर पाएंगे जो अभी बहुत पीछे चल रहा है। पोर्टल पर कक्षा 1 से लेकर 10 तक के सभी विषयों की पढाई कर पाना संभव होगा। अब तक पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर करीब 820 बच्चों का और 1708 शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अब प्रदेश सरकार की यही कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस पर जोड़ा जाए ताकी सभी ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अपने समय का उचित इस्तेमाल कर पाएं।
पोर्टल पर जा कर कोई भी छात्र एंव शिक्षक अपना रजिस्ट्रेशन स्वंय करा सकता है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की कोई समस्या ना आए इस बात का ध्यान हम रखेंगे, और आपको पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया बताएंगे।

आधिकारिक वेबसाइट cgschool.in/Default.aspx

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर उपलब्ध कराई गयी सुविधाएं

साइट पर शिक्षकों के द्वारा ई-क्लास दी जाएगाी।
पोर्टल पर ऑनलाइन ही स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, अकेडिमक खेल जैसी सुविधाओं के साथ साथ होमवर्क करने में भी मदद मिल पाएगी।
साइट पर अध्यापकों को घर से ही पढ़ाने का मौका मिलेगा, वंही छात्र भी घर बैठे ही पढ़ पाएंगे।
ई-क्लास के जरिए पीछे छूटा सिलेबस कवर कराया जाएगा।
Padhai Tuhar Dwar Portal के लाभ
पोर्टल के जिरए बच्चो के समय का उचित इस्तेमाल हो सकेगा
लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के बावजदू भी पढ़ाई कर सकेंगे
छात्र अपना सिलेबस वक्त रहते ही खत्म कर पाएंगे।
साइट के माध्यम से सभी स्टडी मटेरियल ऑनलाइन होगा जिसकी वजह से कभी देख पाना और स्टडी कर पाना संभव होगा,
ई-क्लास के होने की वजह से हर पाठ्यक्रम को बार बार देख का सीखा जा सकेगा।
किसी सवाल का जवाब देने के लिए शिक्षकों का सपोर्ट होगा।
पोर्टल पर वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए छात्रो को पढ़ाया जाएगा। जिससे छात्रों को भी एक बेहतर अनुभव मिलेगा और इस तरीके से पढ़ाी में रूचि बनी रहेगी।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल विद्यार्थी पंजीकरण प्रक्रिया | Online Student Registration @cgschool.in
राज्य के वह छात्र जो ऑनलाइन पढ़ाई कर अपने सिलेबस को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं तो यह पंजीकरण प्रक्रिया फॉलो करें।
होमपेज पर आपको छात्र के लिए पंजीकरण करना है, इसलिए पहले छात्र वाले विक्लप को चुन लें। 

सबसे पहले आपको Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके होमपेज पर ही आपको कई विक्लप दिखाई देंगे।अब क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपसे कुछ साधारण सी जानकारी पूछी जाएगी। जानकारी कुछ इस प्रकार होगी जैसी आपको नीचे चित्र में दिखाई दे रही है। यह सारी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।

आपको फॉर्म के बिलकुल नीचे पंजीयन का विक्लप दिखाई देगा। आपको इस विक्लप पर क्लिक करना है। सहायता के लिए ऊपर दिए चित्र भी देख सकते हैं।
पंजीकरण हो जाने के बाद आप साइट के होम पेज के जरिए ही लॉग इन कर पढ़ाना शुरू कर सकते हैं।
इस पोर्टल का क्या लाभ होगा?

कोरोना संकट के दौरान प्रदेश के बच्चे पढाई से वंचित न रह जाएँ, इसीलिए इस ऑनलाइन सुविधा को शुरू किया गया है जो एक अच्छा कदम है|
क्या पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर पंजीयन आवश्यक है?

जी हाँ! शिक्षक और विद्यार्थी दोनों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा |
इस सुविधा के माध्यम से कौन सी कक्षा तक के विद्यार्थी ऑनलाइन पढाई कर पाएंगे?

पोर्टल पर कक्षा 1 से लेकर 10 तक के सभी विषयों की पढाई कर पाना संभव होगा |
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन पढाई के लिए पंजीकरण कहाँ करें?

आधिकारिक पोर्टल पर ही रजिस्ट्रेशन होगी | प्रक्रिया विस्तार से जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें |

Leave a Comment