जिला न्यायालय कोंडागांव भर्ती 2023:कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायधीश, कोंडागांव (सिविल जिला कोंडागांव) के अंतर्गत सहायक प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर(हिंदी), स्टेनोग्राफर(अंग्रेजी), सहायक ग्रेड-3, तथा अन्य रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना दी है। आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं एवं निचे दिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट एवं भर्ती की प्रक्रिया विभागीय विज्ञापन में सीधे क्लिक करके देख सकते है
Apply online for 23 posts:-
उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और 23 पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला न्यायालय कोंडागांव भर्ती Application fees:-
- सभी उम्मीदवारों के लिए – NIL
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला /Ex-SM उम्मीदवारों के लिए – NIL
Important dates:-
- Opening Date and Time- 28-06-2023
- Closing Date and Time -28-07-2023 ( शाम 5:00 बजे तक )
Age limit :-
- Minimum Age Limit / न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
- Maximum Age Limit / अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष
- आयु में छूट नियमानुसार लागू है (अधिसूचना देखें)
Educational qualification:-
- Please refer the notification
जिला न्यायालय कोंडागांव भर्ती 2023 details :-
पद का नाम | पदों की संख्या |
सहायक प्रोग्रामर | 01 |
स्टेनोग्राफर (हिंदी) | 04 |
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) | 01 |
सहायक ग्रेड – 3 | 08 |
आदेशिका वाहक | 05 |
भृत्य (भृत्य+फर्राश+दफ्तरी कम फर्राश) | 04 |
How to apply आवेदन कैसे करें:-
- आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे । पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 28.07.2023 के सायं 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद सहायक प्रोग्रामर, स्टेनोंग्राफर (हिन्दी), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), सहायक ग्रेड-तीन, आदेशिका वाहक एवं भृत्य (भृत्य, फर्राश, दफतरी कम फर्राश) के पदों पर. नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो। कार्यालय-जिला एवं सत्र, न्यायाधीश, कोण्डागांव, जिला-कोण्डागांव, (छत्तीसगढ़) पिन कोड-494226 के पते पर
रजिस्टर्ड पोस्ट /स्पीड पोस्ट ,// कोरियर के माध्यम से अंतिम तिथि के पूर्व तक भेजे जा सकेगें। - अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आव्रेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। अंतिम तिथि दिनांक 28.07:2023 के सायं 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
- आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे प्रत्येक पर 5/- की डाक टिकट चस्पा करते हुए आवश्यक रूप से संलग्न करें तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो पृथक से भेजें ।
- ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें पृथक-पृथक आवेदन-पन्र प्रस्तुत करना होगा।
- आवेदन -पत्र में चस्पा रंगीन फोटों स्वतः का नाम लिखा हुआ एवं दिनांक सहित’ स्वप्रमाणित होना चाहिये। पहचान के रूप में आधार कार्ड,/वोटर कार्ड/ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
Important links:-
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
2 thoughts on “23 पदों के लिए जिला न्यायालय कोंडागांव भर्ती 2023”